जापान के इस मंदिर में रोबोट करता है पुजारी का काम
डिजिटल डेस्क, जापान। अक्सर मंदिरों में पुजारियों में पुरुषों को देखा जाता है या फिर किसी-किसी मंदिर में पुरुष पुजारियों के साथ महिलाएं भी पुजारी का काम करती हैं। लेकिन जापान के क्योटो में 400 साल पुराने बौद्ध मंदिर में एक रोबोट को पुजारी बनाया गया है। यह रोबोट बौद्ध धर्म में लोगों की रुचि को जगाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर में रखा यह रोबोट हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करता है।
यह रोबोट पुजारी ओसाका विश्वविधालय के मशहूर रोबोटिक्स प्रोफेसर और जेन टेंपल के सहयोग से बनाया गया है। यह करीब 6 फीट लंबा है, इसे एकदम इंसानी त्वचा की तरह मिलता हुआ बनाया गया है। इसे बनाने में करीब 10 लाख रुपए का खर्च आया है।
पुजारियों का मानना है कि कृत्रिम एंटेलिजेंस के जरिए आने वाले दिनों में रोबोट और अधिक बुद्धिमान हो जाएगा। हालांकि खबरों के मुताबिक मंदिर में रोबोट रखने पर काफी विवाद हुआ, लेकिन मंदिर के पुजारियों और स्थानिए लोगों की सहमति से रोबोट को मंदिर में रखने की सहमति बनी।
इस रोबोट का नाम एंड्रॉयड कैनन है, जो मंदिर में लोगों को करुणा और दया की भावना रखने के लिए ज्ञान की बातें बताता है। साथ ही यह रोबोट मंदिर में अन्य पुजारियों के की मदद करता है। वहीं रोबोट के बारे में मंदिर के एक पुजारी टेन्शो गोटो का कहना है कि यह कभी भी नहीं मरेगा और समय के साथ-साथ खुद-व-खुद विकसित होता चला जाएगा और यही वजह इसे खास बनाता है।
Created On :   18 Aug 2019 5:00 AM GMT