...जब एफिल टावर पर पहुंचा 30 करोड़ वां टूरिस्ट, लोगों को मिला सरप्राइज, देखें video

Paris Eiffel Tower  celebrated 300 million visitors, watch video
...जब एफिल टावर पर पहुंचा 30 करोड़ वां टूरिस्ट, लोगों को मिला सरप्राइज, देखें video
...जब एफिल टावर पर पहुंचा 30 करोड़ वां टूरिस्ट, लोगों को मिला सरप्राइज, देखें video

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया भर में प्यार और रोमांस का सिंबल बन चुका फ्रांस का एफिल टावर लोगों के फेवरेट आऊटिंग डेस्टिनेशन में से एक है। गुरुवार को एफिल टावर पर घूमने गए लोगों को पेरिस टूरिज्म ने जबरदस्त सरप्राइज दिया। दरअसल पेरिस की पहचान बन चुके एफिल टावर पर जब 30करोड़ वां टूरिस्ट पहुंचा तो पूरा एफिल टावर जगमगाती लाईट्स से रोशन नजर आया। इस दौरान 1500 लोगों के लिए मुफ्त पार्टी का आयोजन भी किया गया। एफिल टॉवर के दूधिया रोशनी में नहाए नजारे ने वहां घूमने गए लोगों का दिल ही जीत लिया।

संबंधित चित्र

पटाखों की रोशनी से जगमगाया ‘पेरिस टावर’

इस आयोजन को देखने वालों का कहना था कि ये वाकई जादूई अनुभव रहा, और ये आयोजन जिंदगीभर के लिए यादगार बन गया। इस मौके पर एफिल टावर के कोर्टयार्ड में ड्रम्स के साथ-साथ माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए फ्लूट ट्रियो का भी इस्तेमाल किया गया था। और शाम 7.30 बजे के बाद हर घंटे पर एक स्पेशल लाइट इवेंट का भी आयोजन किया गया। 

eiffel tower के लिए चित्र परिणाम

Created On :   1 Oct 2017 4:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story