...जब छोटे से पप्पी को उसके ह्यूमन डैड ने सीढ़ियां उतरना सिखाया तो वीडियो हुआ वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डॉग्स सबके फेवरेट पेट एनिमल है। अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि जब वो किसी छोटे से पप्पी को अपने घर लेकर तो उसका किसी छोटे बच्चे की तरह ही ध्यान रखना पड़ता है। वो छोटा पप्पी आपसे ही सब कुछ सीखता है, आप उसे शुरु में जैसी आदत डाल देते हैं वो वैसे ही सीखना और करना शुरु हो जाता है। हर बच्चे की तरह पहली बार सीढ़ियों से उतरना छोटे पप्पी के लिए भी बहुत डरावना होता है। उसी डर पर काबू पाते एक छोटे से क्यूट पप्पी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
ये लाइन आपने कई बार सुनी होगी। आज हम जिस लिटिल पप्पी की बात कर रहे हैं उसके ऊपर भी ये टैग जमता है। इस वीडियो में छोटा सा पप्पी जिसका नाम हॉब्स है वो सीढ़ियो से उतरना सीख रहा है, जिसमें उसकी मदद कोई और नहीं बल्कि उसके ह्युमन डैड कर रहे हैं, जिन्होनें उसे अडॉप्ट किया हुआ है।
वीडियो में मालिक पहले नीचे खड़ा होकर उसे मोटिवेट कर खुद से नीचे उतरने के लिए कहता हैं, लेकिन क्यूट हॉब्स अपने डर से वहीं बैठा रहता है। उसके बाद उसके ह्युमन डैड खुद इनिशिएट लेते हुए आपने घुटनों के बल आ जाते हैं और फिर पप्पी को उतरने का तरीका बताते हैं, जिससे बहुत जल्दी ही वो डॉग हिम्मत कर उस तरीके से नीचे उतर जाता है। खुदसे नीचे उतरने की खुशी हॉब्स के चेहरे पर भी साफ झलकती है जब वो बहुत खुशी के साथ आखिरी सीढ़ी से नीचे छलांग लगाता है।
देखा जाए तो ये वीडियो कुछ समय पुराना है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस क्यूट वीडियो को फिर से धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
Created On :   9 Nov 2017 9:55 AM IST