इनके हैं वर्ल्ड में सबसे लंबे नाखून, जानें कितनी लंबाई

Lee Redmond and Melvin Booth, longest nails in the world
इनके हैं वर्ल्ड में सबसे लंबे नाखून, जानें कितनी लंबाई
इनके हैं वर्ल्ड में सबसे लंबे नाखून, जानें कितनी लंबाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नाखून, कोई फैशन के लिए बढ़ाता है तो कोई शौक के लिए लेकिन आज हम आपको जिन दो लोगों से मिलाने जा रहे हैं उनके नाखून देखकर वाकई आप हैरत में पड़ जाएंगे। वहीं सवाल ये भी उठते हैं कि वह अपने दैनिक कार्य इतने बड़े नाखूनों के साथ आखिर कैसे करता होंगे...?

बढ़ते-बढ़ते हुए घुमावदार

सबसे लंबे नाखून का जो रिकाॅर्ड श्रीधर चिल्लल के नाम था अब मेलविन बूथ उस रिकाॅर्ड के सरताज हैं। उनके नाखून भी इतने बड़े हैं कि बढ़ते-बढ़ते घुमावदार हो गए हैं। चिल्लर के नाखूनों की लंबाई 7.05 मीटर तक थी। वहीं मेलविन के नाखून 8.73 मीटर है। 

लंबे नाखून वाली महिला 

इसी प्रकार पूरी दुनिया में सबसे लंबे नाखून वाली महिला ली रेडमंड है। इनके नाखून 8.65 मीटर लंबे हैं। रेडमंड अपने नाखूनों की केयर किसी छोटे बेबी की तरह करती हैं। एक कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने अपने नाखून बढ़ाने शुरू किए थे। 

60वीं जयंती यादगार

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की 60वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए संबंधित लोगों ने सबसे लंबे नाखून वाले दोनों व्यक्तियों को एक बार फिर मीडिया से मुखातिब कराया। इन्हें अपने दैनिक काम करने में किसी भी तरह का दिक्कत नहीं होती। ये सभी काम बड़े ही अासानी से कर लेते हैं। बरसाें की मेहनत के बाद अब इन्हें नाखूनों के साथ ही दूसरे काम करने की आदत गई है। 

Created On :   20 Aug 2017 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story