इस रहस्मयी कुंड में नहाने से हो जाते हैं सारे चर्म रोग दूर
डिजिटल डेस्क, झारखंड। दुनिया में कई ऐसी अजीबो-गरीब बातें होती रहती हैं जिनके बारे में जानकर किसी को भी हैरानी हो जाए। एक ऐसी ही आश्चर्यजनक बात झारखंड के दलाही नाम के एक कुंड के बारे में भी सामने आई है। जो आज तक वैज्ञानिकों के लिए भी एक रहस्य बनी हुई है।
लाख कोशिश करने के बाद भी आज तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका कि आखिर कुंड का पानी आता कहां से है। कहा जाता है कि इस कुंड का पानी औषधिय गुणों से भरा है और कुंड का पानी बहुत ही ज्यादा साफ भी है। हर साल यहां मकर सक्रंति पर मेले का आयोजन भी कराया जाता है।
खबरों के मुताबिक इस कुंड के पानी में नहाने से सारे चर्म रोग खत्म हो जाते हैं और इसी कारण लोग दूर-दूर से यहां नहाने के लिए आते हैं। इसके साथ ही लोगों का मानना है कि यहां मांगी जाने वाली हर मुराद भी पूरी होती है।
झारखंड के बोकारो जिले से 27 मीटर दूर स्थित एक रहस्यमय कुंड के बारे में कहा जाता है कि इस कुंड के सामने ताली बजाते ही कुंड का पानी अपनेआप ऊपर उठने लगता है। इतना ही नहीं, कुंड का पानी मौसम के अनुसार अपना तापमान भी बदल लेता है, गर्मी में ठंडा पानी और सर्दी में गरम पानी इस कुंड की खासियत को और भी बढ़ा देता है।
Created On :   21 July 2019 3:25 PM IST