इस गांव में हर कोई रखना पसंद करता है हवाई जहाज, नौकरी से लेकर रोजमर्रा के कामों के लिए करते है लोह प्लेन का इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोगों के घर में किसी वाहन का होना एक बात है जैसे बाइक, कार या स्कूटर। लेकिन प्लेन रखना सिर्फ रईसों का ही शौक माना जाता है और किसी भी देश के अमीर लोगों के पास ही ज्यादातर चार्टेड प्लेन होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धरती पर एक ऐसा गांव भी है जिसमें सभी के पास अपना खुद का प्लेन है और यहां के लोग इसका ऐसे इस्तेमाल करते है जैसे लोग कार और बाइक का। यानी कि लोग ऑफिस जाने और अन्य रोजमर्रा के कामों के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित इस गांव का नाम कैमरन एयर पार्क है। इस गांव की सड़के भी किसी एयरपोर्ट के रनवे से भी ज्यादा चौड़ी हैं। इससे पायलट को नजदीकी हवाई अड्डे पर ले जाने में किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। इस गांव में आपको हर घर के बाहर हवाई जहाज खड़े हुए दिखाई देंगे और यहां गैराज की जगह हैंगर हैं। विमान रखे जाने वाली जह को हैंगर कहा जाता है।
मजे की बात यह कि इस गांव में ज्यादातर लोग पायलट हैं, जिसके चलते यहां लोगों के लिए हवाई जहाज होना आम बात है। इसके साथ ही इस गांव में डॉक्टर, वकील और अन्य प्रोफेशन के लोग भी रहते हैं, लेकिन यहां हर कोई प्लेन रखना पसंद करता है। हवाई जहाज इस गांव के लोगों की पहली पसंद है। यहां रहने वाले सभी लोग शनिवार की सुबह इकट्ठा होते हैं और साथ में लोकल एयरपोर्ट जाते हैं।
Created On :   9 Feb 2023 11:02 PM IST