सिर्फ अपने पैरों की फोटो शेयर कर, ये महिला एक ही दिन में कमा लेती है साठ हजार रुपये!

Earns by sharing pictures of feet, 60 thousand rupees in 1 day!
सिर्फ अपने पैरों की फोटो शेयर कर, ये महिला एक ही दिन में कमा लेती है साठ हजार रुपये!
अजब- गजब सिर्फ अपने पैरों की फोटो शेयर कर, ये महिला एक ही दिन में कमा लेती है साठ हजार रुपये!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज- कल के समय  में पैसे कमाना कोई मुश्किल नहीं है, बस आप के पास  पैसे कमाने का हुनर होना चाहिए। लोग तरह-तरह के फोटोज  का इस्तेमाल कर पैसे  कमाने लगते हैं। लेकिन जब दूसरों को तरीके पसंद नहीं आते तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने के मिला है। एक महिला है जो पैसे कमाने के लिए अपनी पैरों की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती है। 

डेली स्टार वेबसाइट के अनुसार टिकटॉक यूजर Cat Mama सोशल मीडिया पर अपने पैरों की फोटो पोस्ट करती हैं,  क्योंकि उनके चाहने वालों को उनके पैर देखना काफी पसंद है। कैट मामा अपने पैरों के दम पर ‘मोटी कमाई  करती हैं। टिकटॉक पर सिर्फ अपने पैरों की फोटोज और वीडियोज ही पोस्ट कर के हजारों रुपये कमा रही हैं। कई लोगों तो कैट मामा के सिर्फ पैरों की फोटो देखने के लिए काफी रुपये खर्च करते हैं।


1 दिन में 60 हजार रुपये तक कमाती हैं Cat Mama !
रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 1 दिन में Cat Mama 60 हजार रुपये तक कमा लेती हैं।  वो अपने पैरों में अलग-अलग तरह से खूबसूरत बनातीं हैं। जैसे कि नेल पॉलिश डिजाइन, गहने, एंकलेट को  पैरों में पहनकर वीडियो और फोटो पोस्ट करती हैं। साथ ही वो अपने फैन्स से, पैरों को खूबसूरत बनाने की ट्रिक भी शेयर करती हैं। हालांकि अपने इस हुनर के चलते वो अक्सर ट्रोल भी हो जाती हैं। हाल ही में उनके नाखूनों का शेप देखकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया।

Created On :   8 April 2022 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story