अनोखा गांव, यहां हर नौजवान करता है दो शादियां !

Deorasar village Rajasthan, ajab gajab, weird marriage village
अनोखा गांव, यहां हर नौजवान करता है दो शादियां !
अनोखा गांव, यहां हर नौजवान करता है दो शादियां !

डिजिटल डेस्क, बाड़मेर। एक पत्नी के होते दूसरी शादी बड़ा गुनाह है। इसके लिए सख्त कानून भी है और सजा का प्रावधान भी। लेकिन हमारे देश में एक ऐसा भी गांव है जहां लगभग हर नौजवान दो शादियां करता है। कहा जाता है कि इसके बिना उन्हें संतान सुख तब ही मिलता है जब दूसरी शादी की जाए। आज हम बात कर रहे हैं 
राजस्थान के बाड़मेर जिले के देरासर गांव की...

पहली के रहते दूसरी 

इस गांव में मुस्लिम समुदाय के महज 70 परिवार रहते हैं। इन लोगों के बीच अनोखी परंपरा है। देरासर गांव के हर नौजवान के दो शादियां करनी पड़ती हैं। पहली शादी के कुछ सालों बाद पहली पत्नी के रहते हुए उसकी दूसरी शादी कराई जाती है। 

कोई दिक्कत नहीं

दरअसल, यहां लोगों की मान्यता है कि दूसरी शादी के बगैर संतान सुख नहीं मिलता। ज्यादातर परिवारों में ऐसा देखा भी गया है।  आजतक यहां के नौजवानों की पहली पत्नी से कोई संतान नहीं जन्मी। इसी वजह से उसकी दूसरी शादी कराई जाती है। देरासर गांव की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां पहली पत्नी को अपने पति की दूसरी पत्नी से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। सब साथ मिलकर ही रहते हैं। 

Created On :   5 Sept 2017 12:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story