चलती ट्रेन के नीचे गिरा व्यक्ति, जिंदा बाहर निकला देखें video

A person fall under the running train went out alive watch Video
चलती ट्रेन के नीचे गिरा व्यक्ति, जिंदा बाहर निकला देखें video
चलती ट्रेन के नीचे गिरा व्यक्ति, जिंदा बाहर निकला देखें video

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई आदमी मौत के मुंह से निकलकर बाहर आ जाए। बिहार में एक ऐसा ही वाक्या देखने में आया जहां ट्रेन नम्बर 03224 पटना जंक्शन से पटना घाट जाने में एक आदमी चलती ट्रेन के नीचे आकर भी जिंदा बच बाहर निकल आया वो भी सही सलामत।
 
चलती ट्रेन से उतरते वक्त हुआ हादस

स्टेशन पर लगे CCTV से बात सामने आई, कि व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय अपना संतुलन खोकर ट्रेन की पटरी पर गिर जाता है। इसे देखते ही देखते आस पास के लोगों की भीड़ वहां पर इक्टठा हो जाती है। 

पटरी पर जिंदा मिला युव

ट्रेन गुजरने के बाद लोगों ने देखा कि युवक जिंदा और सही सलामत है तब सभी लोगों ने उसको वहां से निकालकर प्लेटफार्म पर बिठाया। मौत को इतना पास से देखकर युवक सहम गया था। आपकों बता दें कि वो युवक पटरी और प्लेटफोर्म के बीच बची जगह में गिर था। जिसकी वजह से वो अपनी जान गंवाने से बाल-बाल बच गया।

Created On :   12 Sept 2017 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story