अजब गजब: आधे सर के साथ जिंदगी गुजार रहा यह शख्स! एक हादसे से छीन गई थी सारी खुशियां, ऑपरेशन के बाद अब ऐसी है हालत
- आधे सर के जिंदगी गुजार रहा शख्स
- इस हादसे के वजह से बदल गई जिंदगी
- ऑपरेशन के बाद ऐसी है हालात
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हमारे शरीर का सबसे अहम और नाजुक हिस्सा होता है हमारा सिर। अगर हमारे सिर में हल्की सी भी चोट लग जाए तो हमें चक्कर आने लगते है और सिरदर्द शुरू हो जाता है। सिर पर चोट लगने से खतरनाक बीमारियां भी हो जाती है। कई बार इंसान कोमा में भी चला जाता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर पर लगी चोट को सहन करते हुए भी अपना जीवन जी रहे हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे एक शख्स के बारे में जिसका आधा सिर एक हादसे के चलते टूटकर अंदर घुस चुका है लेकिन इसके बाद भी वह अपने सिर के आधे हिस्से के साथ जी रहा है। हालांकि, इसके चलते उसे मौत का डर हमेशा सताता रहता है।
कैसे लगी थी सिर में चोट
इंग्लैंड में रहने वाले इस शख्स का नाम ब्रेडन स्ट्रोमबर्ग है। एक बार ब्रैडन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दुकान से कुछ सामान लेने जा रहे थे तभी उनके सिर पर काइल स्टीफेंसन नाम के एक बदमाश ने ऐसा वार किया की वे बेहोश हो गए और जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए , लेकिन वे जब तक कोमा में जा चुके थे। डॉक्टरो ने उनकी यह हालत देखते हुए यह साफ कह दिया की ब्रेडन को बचा पाना मुश्किल है। कारण यह था की चोट से उसके सिर का आधा हिस्सा अंदर की तरफ चिपक गया था और नसे फट गई थी । लगभग चार घंटे तक ऑपरेशन चला, इस दौरान डॉक्टरो ने यह सोचकर कि उसकी जान बच जाएगी, सिर के चोटिल हिस्से को काटकर बाहर निकाल दिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी की अपने सिर का आधा हिस्सा चले जाने के 15 दिन बाद ब्रैडन जीवित नजर आए।
आपरेशन के बाद ब्रेडन की यह हालत है
गंभीर ऑपरेशन के बाद ब्रेडन जीवित तो है लेकिन वह उम्रभर के लिए अपाहिज हो चुके है। उनकी एक आंख ने काम करना बंद कर दिया है। इस घटना के बाद ब्रेडन इस डर में रहते हैं की सिर पर कुछ गिरने या जमीन पर गिरने से उनकी मौत हो सकती हैं इसलिए जब भी वे अपने घर से कहीं बाहर जाते हैं तो अपने सिर पर बचाव के लिए हेलमेट पहनकर निकलते है। ब्रेडन को ज्यादा आवाज सुनना भी पसंद नहीं हैं। क्योंकि इससे उनके सिर में दर्द होने लगता है।
Created On :   26 Dec 2024 2:51 AM IST