अजब गजब: ऑफिस में एंप्लॉइ के बॉस ने समझे हाल, लो फील करने पर बनाई ऐसी पॉलिसी, लोग कर रहे हैं भर-भरकर तारीफ!

ऑफिस में एंप्लॉइ के बॉस ने समझे हाल, लो फील करने पर बनाई ऐसी पॉलिसी, लोग कर रहे हैं भर-भरकर तारीफ!
  • चीनी कंपनी ने अपने एंप्लॉई के लिए बनाई नई पॉलिसी
  • जिसको हो रहा है फील वो ले सकता है छुट्टी
  • लोग कर रहे हैं बॉस की प्रशंसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई सारे लोगों ने टीवीएफ की फेमस सीरीज 'पंचायत' में आपने एक डायलॉग सुना होगा, जिसमें अम्मा जी ने कहा था कि 'बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा है।' ऐसा कहने पर ही अगर आपको काम करने से छुट्टी मिल जाए तो कितना अच्छा होगा। सुनकर तो आपको एक मजाक ही लग रहा होगा। लेकिन ऐसा हाल चीन की एक कंपनी में देखने को मिला है। वहां पर उनके बॉस ने कर्मचारियों से कहा है कि अगर वो लो फील कर रहे हैं तो वो छुट्टी ले सकते हैं।

क्या नाम है कंपनी का?

पांग दोंग लाई नाम की एक चीनी कंपनी है जहां पर मालिक ने कर्मचारियों से कहा है कि अगर आपको ऐसा लग रहा है कि अंदर से आपका मन अच्छा नहीं है या आपको बहुत ही लो फील हो रहा है तो आपको परेशान होकर ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। इस चीनी रिटेलर कंपनी ने एक ऐसी पॉलिसी भी जारी की है जिसको सुनकर कई एंप्लॉइज हैरान हो जाएंगे।

बिना मन के मत आओ ऑफिस

चीन की इस रिटेलर कंपनी के मालिक ने चीनी सुपरमार्केट वीक के समय घोषणा की थी कि कंपनी के कर्मचारियों के लिए वो 10 ऐसी छुट्टियां दे रहे हैं, जो सिर्फ उन दिनों के लिए होंगी जब वो खुश नहीं होंगे। उनका कहना है कि, हर किसी की जिंदगी में ऐसा समय जरूरत आता है जब वो खुश नहीं रहते हैं। अगर आप भी खुश नहीं हैं तो आप काम करने मत आइए। ये छुट्टियां सिर्फ आराम करने और अपना मूड लिफ्ट करने के लिए है। इस छुट्टियों को मना करना नियम का उल्लंघन करना होगा।

लोग कर रहे हैं प्रशंसा

अनहैप्पी लीव पर लोगों ने काफी ज्यादा तारीफ की है। बॉस की घोषणा को सुनकर लोग भर भरकर तारीफ कर रहे हैं। एक कह रहा है कि इस कंपनी में सैलरी भी अच्छी दी जाती है और कर्मचारियों को अच्छा माहौल देने के लिए भी 7 घंटे की शिफ्ट और वीकेंड पर छुट्टियां दी जाती हैं। उन्हें 30-40 दिन की सालाना छुट्टी भी मिलती है, जिसमें अब 10 अनहैप्पी लीव्स भी जुड़ गई हैं। तो लोग कह रहे हैं कि क्या हो अगर पूरा साल नाखुश रहें तो?

Created On :   26 March 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story