अजब गजब: मेले में झूले नहीं बल्कि बनता है ये बैल सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, शाही खाने के साथ-साथ मिलता है शाही ट्रीटमेंट, 1 टन के इस बैल की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

मेले में झूले नहीं बल्कि बनता है ये बैल सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, शाही खाने के साथ-साथ मिलता है शाही ट्रीटमेंट, 1 टन के इस बैल की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!
  • मेले में बना मोटा बैल सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
  • एचएफ नस्ल का बैल हुआ वायरल
  • इस बैल का होता है शाही खान-पान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आप लोग कई बार मेला घूमने गए होंगे। आपने वहां पर झूले, खाने और सामान देखकर खुश होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि मेले में एक बैल सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया हो। बता दें, ऐसा हुआ है। मुडुकुतोरे मल्लिकार्जुन स्वामी मेले में ऐसा नजर आया है। एक बैल पूरे मेले का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनता हुआ नजर आया है। बता दें, वो बैल एचएफ नस्ल का है। ये भारी भरकम बैल किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। ऑनलाइन भी काफी ज्यादा वायरल होता नजर आ रहा है।

1 टन भारी है ये शानदार बैल

जैसे ही लोग मेले में कदम रखते हैं, उनकी नजर सीधे नटराज अरस के इस शाही बैल पर पहुंच जाती है। कर्नाटक के मंड्या जिले के मलवल्ली तालुका के मल्लिनाथपुर गांव से आए नटराज इस बैल को बीते चार साल से पाल रहे हैं और इसकी बिल्कुल बच्चे की तरह देखभाल करते आ रहे हैं। बता दें, ये एक मामूली बैल बिल्कुल भी नहीं है। इस बैल का वजन पूरे 1 टन यानी की 100 किलो तक है।

बैल को मिलता है पूरा शाही खान-पान

सोचने वाली बात है कि, इतने भारी-भरकम शरीर को मेंटेन करना भी कोई आसान काम नहीं है, ये काम भी बहुत ही ज्यादा भारी भरकम है। बता दें, नटराज इसे रोज दूध, मक्खन, सूखा चारा और हरा चारा खिलाते हैं और उसकी बदौलत ही इस बैल का शरीर इतना भारी भरकम और हेल्दी है।

कितनी है इस शाही बैल की कीमत?

ऐसी शाही कद-काठी वाले बैल की कीमत इतनी ज्यादा है कि सब लोग सोच कर हैरान हो जाएंगे। नटराज ने साफ कहा है कि, इस बैल के अगर 5 लाख से ज्यादा मिलेंगे तो ये बैल उनका हो जाएगा। मेले में बाहरी राज्यों से आए दलाल और किसान इसे खरीदने में काफी दिलचस्पी भी दिखा रहे थे। लेकिन कीमत सुनकर सब लोग पीछे हटते नजर आ रहे थे।

Created On :   8 Feb 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story