अजब गजब: 6 की जगह 19 सवारियों को एक ही ऑटो में घुसाया, पुलिस हुई हैरान, लोगों को भी अपनी जान की कोई नहीं परवाह, वीडियो हो रहा है वायरल

6 की जगह 19 सवारियों को एक ही ऑटो में घुसाया, पुलिस हुई हैरान, लोगों को भी अपनी जान की कोई नहीं परवाह, वीडियो हो रहा है वायरल
  • ऑटो ने किया कमाल का काम
  • एक ऑटो में थे 19 लोग सवार
  • वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में देखा जाए तो लोग अपने काम धंधे पर जाने में ऑटो का सहारा लेते हैं और ऑटो ड्राइवर ज्यादा से ज्यादा सवारी बैठाना चाहता है। जबकि ऑटो में अधिक सवारी को बैठाना अवैध है। ऑटो में ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 सवारी को बैठाना मान्य है। लेकिन इसके बावजूद भी यूपी के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एक ऑटो में 3, 4 नहीं 7,8 नहीं बल्कि 19 सवारी बैठी हुई थी। यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही होगा कि एक ऑटो में 19 सवारी कैसे बैठ सकती है, लेकिन यही सच है।

यह भी पढ़े -पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने पर 5 रुपए की जगह शख्स ने दी ऐसी चीज, कर्मचारी रह गया बिल्कुल दंग!

ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

बता दें, यह मामला उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआसागर का है। जहां ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी चेकिंग के दौरान एक ऐसा ऑटो पकड़ा जिसमें सवारी गिनते-गिनते ट्रैफिक पुलिस भी हैरान हो गए। आरटीओ के परमिट को देखें तो सीएनजी ऑटो में बस 3 से 4 सवारी को बैठाने की परमिशन होता है। लेकिन ऑटो ड्राइवर कुछ पैसे के लालच में आकर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है और अब उस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी एक्शन में पुलिस जुट गई है।

इस पूरे मामला को पुलिस ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और ऑटो से एक-एक सवारी को बाहर निकाला। इससे तो यही अनुमान लगाया जा सकता है ड्राइवर ही नहीं बल्कि सवारी को भी अपनी जान कि कोई फिक्र नहीं है। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Created On :   18 Feb 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story