अजब गजब: सिर पर फसल उगाए हुए बाबा से पूछे सवाल, तो भड़क उठे बाबा, खुद ने बताई सच्चाई, वायरल हो रहा है वीडियो

सिर पर फसल उगाए हुए बाबा से पूछे सवाल, तो भड़क उठे बाबा, खुद ने बताई सच्चाई, वायरल हो रहा है वीडियो
  • अनाज बाबा ने उगाई है अपने सिर पर फसल
  • लोग देखकर हो गए हैरान
  • बाबा ने खुद बताई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ मेले को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। इस मेले के अपने ही कई सारे राज हैं। साथ ही इस मेले में अद्वितीय घटनाओं और अजब तरह के बाबाओं और साधु-संतों के चलते भी काफी ज्यादा चर्चित रहता है। इस बार भी एक अनोखे बाबा ने सबका ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर लिया है। इस बार एक 'अनाज बाबा' अपने सिर पर हरी-भरी फसल उगाए हुए हैं। जो कि श्रद्धालुओं से लेकर सोशल मीडिया तक काफी ज्यादा ध्यान बटोर रहे हैं। ‘अनाज बाबा’ के सिर पर उगी फसल ने सभी लोगों के मन में एक जिज्ञासा बढ़ा दी है कि ये फसल आखिर आई कैसे सिर पर। कई सारे यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स ने इस पर वीडियो बनाया है, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

बाबा को आया गुस्सा

एक यूट्यूबर ने सिर से कपड़ा हटाने को बोला तो बाबा का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया था। बाबा बहुत ही ज्यादा भड़क उठे थे और यूट्यूबर तुरंत वहां से हट गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसको देखकर लोग भी साधु-संतों को परेशान करने के लिए यूट्यूबर को बहुत सारे कमेंट्स कर रहे हैं।

अनाज बाबा ने हटाया कपड़ा

बाद में अनाज बाबा ने खुद ही इसका खुलासा करते हुए दिखाया कि उन्होंने अपने सिर के ऊपर वाकई में हरी फसल उगाई हुई है। इंस्टाग्राम पर अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट बॉक्स में इंटरनेट यूजर्स उनकी विशेषता की सराहना करते हुए उनके प्रति आदर व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स बाबा के इस खुलासे के बाद उन्हें ‘हिंदू धर्म का गौरव’ बताते हुए उनकी जमकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर ‘हर-हर महादेव’ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं।

Created On :   15 Jan 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story