अजब गजब: कुएं के अंदर से सुनाई देती थी हिस्स-हिस्स करने की आवाज, पानी भरने के बाद दिखी सांप की पूरी फैमिली, देखकर लोगों के उड़े होश

कुएं के अंदर से सुनाई देती थी हिस्स-हिस्स करने की आवाज, पानी भरने के बाद दिखी सांप की पूरी फैमिली, देखकर लोगों के उड़े होश
  • कुएं के अंदर से सुनाई देती थी हिस्स-हिस्स करने की आवाज
  • पानी भरने के बाद दिखी सांप की पूरी फैमिलीं
  • वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनियाभर में कई सारे डरावने सांप हैं। जिसमें से कुछ इंसानों को मौत के घाट उतार सकते हैं, तो कुछ मौत की नींद में डाल सकते हैं। वहीं, कुछ अपने शिकार को निगल ही जाते हैं। ऐसे में अगर कोई सांप दिख जाए तो देखकर ही डर लगने लगता है। लेकिन, सोचिए अगर एक साथ एक ही जगह पर सांपों की पूरी फैमिली निकल आए तो, आप क्या करेंगे। जाहिर है कि आप डर कर भाग जाएंगे। ऐसे ही एक गांव के कुएं में ढेर सारे सांप निकले हैं। जिसको पकड़ने के लिए सांपों के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था। लेकिन एक्सपर्ट ने नजारा देखा तो हैरान ही रह गया क्योंकि उस कुएं में अलग-अलग प्रकार के कई सारे सांप थे।

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों के बुलाने पर मुरारी लाल आते हैं और सांपों को देखने लगते हैं। तो, उनके आते ही गांव की भीड़ उनको घेर लेती है। मुरारी ने कुएं के अंदर देखा तो उनको एक दो सांप दिखाई दिए। लेकिन उनको लग रहा था कि और भी सारे सांप होंगे। इसलिए अगर वो दो सांपों को पकड़ने के लिए उतरते तो और सांप भी उनको काट सकते थे। इसलिए उन्होंने पहले सूखे कुएं में पानी भरा और भरने के बाद उनका अनुमान सच होता नजर आ गया। पानी भरने के बाद उनको कई सारे सांप ऊपर आते नजर आए। जिसके बाद मुरारी ने सबसे पहले रस्सल वाइपर को पकड़ा और डिब्बे में बंद कर लिया। इसके बाद दर्जनों छोटे सांपों को रेस्क्यू किया गया था। इसके बाद और जहरीले सांपों को एक-एक करके निकाला और बोतल में भर लिया।

यह भी पढ़े -समुद्र के किनारे मेटल डिटेक्टर में आई तेज आवाज, नीचे बालू हटाकर देखा, तो मिली ऐसी चीज जो किसी को भी पहुंचा सकती है नुकसान

वीडियो हो रहा वायरल

मुरारी लाल का ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो में 5 करोड़ 19 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 27 लाख लोगों के लाइक्स भी आए हैं। वहीं, शेयर्स के साथ-साथ कई सारे लोगों कमेंट भी किया है। जिसमें एक ने लिखा है कि, भाई मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप खुद की सुरक्षा के लिए सांपों को रेस्क्यू करने के वक्त ग्लव्स और बूट को पहना करें। आप एक जिम्मेदार आदमी हैं, जो कई लोगों की जान बचा चुके हैं।

Created On :   29 Nov 2024 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story