ट्विन्स वेडिंग...जुड़वा बहनों ने रचाया जुड़वा भाइयों से विवाह

ट्विन्स वेडिंग...जुड़वा बहनों ने रचाया जुड़वा भाइयों से विवाह
जुड़वा बहनें लता और लक्ष्मी का विवाह अमन और ऋषभ के साथ हुआ

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। एक साथ जन्म से लेकर अब तक साथ-साथ पली-बढ़ी बेटियां कैसे एक-दूसरे से जुदा होंगी, यह चिंता माता-पिता और परिवार को थी, लेकिन कहते हैं न कि रिश्तों की डोर ऊपर वाला ही जोड़ता है। ऊपर वाले ने करिश्मा दिखाया और जुड़वा बहनों के लिए जुड़वा भाइयों का रिश्ता भेज दिया। शहर के ढीमरी मोहल्ला में जुड़वा बहनों के लिए जुड़वा भाई बारात लेकर पहुंचे। जुड़वा वर-वधुओं ने एक साथ वरमाला, सात फेरे सहित विवाह की सारी रश्में पूरी कीं। अलग तरह की इस शादी को लेकर रिश्तेदारों समेत क्षेत्र के लोगों में भी खासा उत्साह था। ट्वीन्स जोड़ों का विवाह देखने लोग उत्साह से पहुंचे।

जुड़वा: लता-लक्ष्मी और अमन-ऋषभ जुड़वा बहनें लता और लक्ष्मी का विवाह नागपुर निवासी अमन और ऋषभ के साथ हुआ। बारात पहुंची तो लता ने अमन को तो लक्ष्मी ने ऋषभ को वरमाला पहनाई। परिवारजनों के मुताबिक दोनों बहनों में 5 मिनट का अंतर है। जबकि उम्र का इतना ही अंतर दोनों भाइयों के बीच भी है। दोनों जुड़वा की आदतें व शक्ल एक जैसी ही हैं। परिवार के लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं शहर के वार्ड 29 ढीमरी मोहल्ला निवासी कैलाश कहार के परिवार के लोगों में खुशियों का ठिकाना नहीं था। उनकी जुड़वा बेटियां जो जुड़वा भाइयों से ब्याह रही थीं।

जुड़वा बहनों के छोटे भाई सूरज कहार के मुताबिक जन्म से ही दोनों बहनें कभी अलग नहीं हुई। अब शादी के बाद भी एक ही घर में जा रही हैं। इस बात से पूरा परिवार खुश है। पंडित बोले- पहली बार करा रहे जुड़वा जोड़ों का विवाह विवाह की रस्में पूरी कराने पहुंचे पंडित प्रदीप द्विवेदी खुद भी इस शादी को लेकर खासे उत्साहित दिखाई पड़े। पंडित द्विवेदी के मुताबिक अब तक वे 1 हजार शादियां करवा चुके हैं, लेकिन जुड़वा बहनों का जुड़वा भाइयों से पहली बार विवाह करवा रहे हैं। भगवान ने ही रिश्तों की यह डोर बांधी है। मेहमान भी शादी को लेकर उत्साहित विवाह समारोह में पहुंचे वार्ड 29 के पार्षद व नगरनिगम में सभापति राहुल मालवीय के मुताबिक जुड़वा दुल्हनों और दूल्हों की शादी को लेकर पूरे पंडाल में उत्सुकता का माहौल रहा। बारात और जयमाला के दौरान लोग उत्सुकता से जुड़वा वर-वधुओं को निहारते रहे। बुलाए गए मेहमानों के अलावा क्षेत्र के लोग भी इस अनूठी शादी के गवाह बने।

Created On :   23 Jun 2023 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story