प्रेस कॉन्फ्रेंस: दिल्ली में अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, अरविंद केजरीवाल कर दिया साफ

दिल्ली में अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, अरविंद केजरीवाल कर दिया साफ
  • दिल्ली विधानसभा से पहले हलचल तेज
  • कांग्रेस-आप का नहीं होगा गठबंदन
  • कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गठबंधन को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने रविवार (1 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में वह अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन नहीं होगा। साथ ही, केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा छेड़ते हुए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़े -कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान? जिसके साथ बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल होने से मुश्किलों में घिरे आप विधायक नरेश बाल्यान

दहशत में दिल्ली के लोग- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम ने राजधानी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा- पिछले कई दिनों से मैं दिल्ली की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहा हूं। पिछले दो-तीन सालों में दिल्ली में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। दिल्ली वासी दहशत के माहौल में जी रहे हैं। उन्हें पता नहीं कब किसके साथ क्या हो जाएगा। दिल्ली में सरे आम सड़कों के ऊपर गोलियां चलने लगी है ऐसा लगता है मानो गैंगस्टर ने दिल्ली के ऊपर कब्जा कर लिया है।

यह भी पढ़े -भाजपा ने महाराषट्र के गांवों में बीयर, देशी शराब की दुकानों को बढ़ावा दिया

MLA नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम

दिल्ली के उत्तर नगर से विधायक नरेश बाल्यान को पुलिस ने शनिवार (30 नंवबर) को अरेस्ट कर लिया था। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आज (1 दिसंबर) को इसी मुद्दे को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया। उन्होंने कहा कि- विधायक नरेश बाल्यान ने दिल्ली पुलिस को कई चिट्ठियां लिखीं और बताने की कोशिश की कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस पर कार्रवाई करने के बजाय, दिल्ली पुलिस ने कल (शनिवार) नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया।

'मेरे ऊपर करवाया हमला'

केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा- कल (30 नवंबर) मेरे ऊपर हमला कराया गया। ऐसा इसलिए करवाया गया क्योंकि हम दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे। कल नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी से अमित शाह (गृह मंत्री) ने दिल्ली की जनता को सीधा-सीधा संदेश दिया है कि अगर तुमने शिकायत करने की कोशिश की तो हमला करवाया जाएगा। साथ ही तुम्हें गिरफ्तार भी करवाया जा सकता है।

केजरीवाल पर फेंका पानी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार (30 नवंबर) को एक शख्स ने पानी फेंका था। जिसके बाद केजरीवाल ने इसका इल्जाम भारतीय जनता पार्टी पर लगाया।

Created On :   1 Dec 2024 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story