लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली 29 को चंदोलिया, 30 अप्रैल को बांसुरी और 1 मई को हर्ष मल्होत्रा भरेंगे नामांकन

दिल्ली  29 को चंदोलिया, 30 अप्रैल को बांसुरी और 1 मई को हर्ष मल्होत्रा भरेंगे नामांकन
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सोमवार से अपना नामांकन भरना शुरू करेंगे। दिल्ली में भाजपा की ओर से सबसे पहला नामांकन योगेंद्र चंदोलिया भरेंगे। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

नई दिल्‍ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सोमवार से अपना नामांकन भरना शुरू करेंगे। दिल्ली में भाजपा की ओर से सबसे पहला नामांकन योगेंद्र चंदोलिया भरेंगे। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

29 अप्रैल को योगेंद्र चंदोलिया द्वारा नामांकन भरने के उपरांत 30 अप्रैल को नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

वहीं, 1 मई को पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इस दौरान इन उम्मीदवारों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम दिल्ली में सातों सीटों पर फिर से जीतने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, हमें ऐसा पूरा विश्वास है।

बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी इन सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन है। इस गठबंधन के अंतर्गत आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार दिल्ली में छह नए चेहरे चुनाव में उतारे हैं। इनमें चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया व पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा उम्मीदवार हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली और अन्य नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने की संभावना पर वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हर एक व्यक्ति जो चाहता है कि भारत सुदृढ़ हो, सशक्त हो, ऐसे किसी भी व्यक्ति का हम स्वागत करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2024 10:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story