इन्फोसिस के खिलाफ अमेरिकी लॉ फर्म्स ने शुरू की जांच

US three law firms begin probe against Infosys,after sikkas resign
इन्फोसिस के खिलाफ अमेरिकी लॉ फर्म्स ने शुरू की जांच
इन्फोसिस के खिलाफ अमेरिकी लॉ फर्म्स ने शुरू की जांच

डिजिटल डेस्क,न्यूयॉर्क। इन्फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी के खिलाफ तीन अमेरिकी लॉ फर्म्स ने मुकदमा दायर किया है। तीनों फर्म ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के खिलाफ जांंच शुरु कर दी है। यह जांच सिक्योरिटीज के मामले में धोखाधड़ी, अनैतिक व्यापार और गलत जानकारियां देने के मामले में शुरु की गई है।

न्यूयॉर्क स्टॉक एकेसचेंज की लिस्टेड कंपनी इन्फोसिस के अमेरिकन डिपॉस्टरी रिसीप्ट्स में प्रति शेयर 1.43 डॉलर की गिरावट आई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारत में कंपनी के स्टॉक में 10% की गिरावट देखी गई थी। सिक्का के जाने और अपने इस्तीफे में उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब अमेरिकी लॉ फर्म्स की जांच से कंपनी की साख पर खतरा पैदा हो गया है। तीनों अमेरिकी लॉ फर्म्स अब इस बात की जांच करेंगी कि कहीं इन्फोसिस और उसके कुछ अधिकारियों और निदेशकों ने अमेरिकी संघीय सिक्योरिटी कानून का उल्लंघन तो नहीं किया है। अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो अमेरिकी कोर्ट इस मामले में कार्रवाई करेगी।  

 

Created On :   20 Aug 2017 6:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story