पाकिस्तान: शहबाज शरीफ ने बांग्लादेश का जिक्र कर कहा- हम शर्मिंदा हैं, इंवेस्टर्स समिट में क्यों फूटा दर्द?

शहबाज शरीफ ने बांग्लादेश का जिक्र कर कहा- हम शर्मिंदा हैं, इंवेस्टर्स समिट में क्यों फूटा दर्द?
  • पीएम शहबाज कर रहे हैं कारोबारियों के साथ मीटिंग
  • अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पीएम की नई पहल
  • कारोबारियों ने दिया भारत के साथ हाथ मिलाने का सुझाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने देश की आर्थिक हालत को ठीक करने में लगे हुए हैं। वह दुनिया के बड़े कारोबारियों से मिल रहे हैं। साथ ही, उनसे सलाह मशविरा भी ले रहे हैं। इसी सिलसिले में पीएम शहबाज ने कारोबारियों से मुलाकात के दौरान बांग्लादेश का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब हम उनकी ओर (बांग्लादेश) देखते हैं तो खुद पर शर्म आती है।

पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक, कराची में हुई बैठक के दौरान पीएम शहबाज शरीफ के साथ उद्योग जगत के कई दिग्गज मौजूद रहे। कारोबारियों का कहना था कि मौजूदा समय में पाकिस्तान के साथ व्यापार करना लगभग असंभव हो गया है। इसके पीछे बिजनेसमैन ने सरकार की लगातार बदलती नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

एक्सपोर्ट्स को दोगुना करने का प्लान

आम चुनाव के बाद पहली बार कराची पहुंचे शहबाज शरीफ ने बताया कि बैठक का मकसद कारोबार जगत के जानकारों की राय को सुनना था। साथ ही, उनके सुझावों को समझना था। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में अगले पांच सालों में एक्सपोर्ट्स को दोगुना करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे उद्योग और कृषि क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

बांग्लादेश का किया जिक्र

वहीं, पूर्वी पाकिस्तान यानी आज बांग्लादेश के बारे में शहबाज ने कहा, 'मैं बहुत छोटा था। जब हमें बताया जाता था कि यह (बांग्लादेश) हमारे कंधे की बोझ की तरह है। लेकिन आज वो बोझ (आर्थिक तरक्की के संबंध में) अब हमसे बहुत आगे निकल गया है। आज हम उनकी तरफ देखते हैं, तो हमें शर्मिंदगी महसूस होती है।'

व्यापारियों ने रखी अपनी राय

इधर, व्यापारियों ने भी पाकिस्तान सरकार के हालिया फैसलों की तारीफ की है। हालांकि, कुछ ने पाकिस्तान में आई राजनीतिक हालातों के बारे में भी चिंता जाहिर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरिफ हबीब ग्रुप के चीफ आरिफ हबीब ने कहा, 'आपने (शहबाज शरीफ) पाकिस्तान की सत्ता में वापसी करने के बाद कई लोगों से हाथ मिलाए हैं। जिनमें आईएमएफ डील में आगे जाना भी एक बड़ा फैक्टर बना है।'

आरिफ हबीब के चीफ ने कहा, 'मैं आपको कुछ और लोगों से हाथ मिलाने का सुझाव देता हूं। इनमें भारत के साथ कारोबार का है। जो हमारी अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाएगा।'

Created On :   25 April 2024 11:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story