लैपटॉप: Honor MagicBook X14 Pro और MagicBook X16 Pro की अप्रैल में शुरू होगी सेल, भारत में लॉन्च से पहले प्री-ऑर्डर ऑफर की घोषणा की

Honor MagicBook X14 Pro और MagicBook X16 Pro की अप्रैल में शुरू होगी सेल, भारत में लॉन्च से पहले प्री-ऑर्डर ऑफर की घोषणा की
  • 49,990 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होंगे लैपटॉप
  • एचडीएफसी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा
  • 5,000 रुपए की तत्काल डिस्काउंट, 2,000 रु. का एक्सचेंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शेन्जेन जिक्सिन न्यू इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व वाले चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ऑनर (Honor) भारत में जल्द अपने दो नए लैपटॉप को लॉन्च करने वाली है। इनका नाम मैजिकबुक X14 प्रो (2024) और मैजिकबुक X16 प्रो (2024) है। लेकिन, लॉन्च से पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में इनकी बिक्री की पुष्टि कर दी है। साथ ही कंपनी ने नए लैपटॉप के लिए प्री-ऑर्डर ऑफर की जानकारी भी दी है।

दोनों ही लैपटॉप को अप्रैल के पहले सप्ताह से सेल किया जाएगा। इन्हें अमेजन के माध्यम से 25 मार्च से बेचा जाएगा। इसके अलावा इनके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी कंपनी ने दी है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और प्री-ऑर्डर ऑफर के बारे में...

कीमत​ और प्री-ऑर्डर ऑफर

हॉनर मैजिकबुक X14 प्रो और मैजिकबुक X16 प्रो को 49,990 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को एचडीएफसी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 5,000 रुपए की तत्काल बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यही नहीं, छह महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प और 2,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ब्रांड खरीदारों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की 365 दिन यानि कि एक साल की मुफ्त सदस्यता भी दे रहा है।

प्रमुख स्पेसिफिकेशन

मैजिकबुक X14 प्रो में 14 इंच का FHD डिस्प्ले है, जबकि X16 प्रो में 16 इंच का बड़ा FHD डिस्प्ले है। दोनों में डायनामिक डिमिंग और 300 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। दोनों मैजिकबुक प्रो मॉडल 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 एच-सीरीज प्रोसेसर के साथ आते हैं।

इसके साथ 60Whr बैटरी पैक मिजने की पुष्टि की गई है। यह एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटे तक 1080p वीडियो प्लेबैक टाइम या 10 घंटे तक का बैकअप देती है। हॉनर मैजिकबुक लैपटॉप में विंडोज 11 होम प्री-इंस्टॉल मिलता है और इसमें बैकलिट कीबोर्ड शामिल हैं।

दोनों ही लैपटॉप में 8GB और 16GB LPDDR4x रैम का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इनमें 512GB NVMe SSD की स्टोरेज दी गई है। दोनों ही लैपटॉप एडवांश कूलिंग टेक्निक, एआई नॉइज कैंसलेशन के साथ हाई-रेस प्रमाणित स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी-सी, एचडीएमआई, यूएसबी-ए और 3.5 मिमी हेडफोन/माइक जैक जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे।

Created On :   23 March 2024 6:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story