पन्ना: नगर परिषद अजयगढ ने सब्जी मंडी परिसर में हटाया अतिक्रमण

नगर परिषद अजयगढ ने सब्जी मंडी परिसर में हटाया अतिक्रमण
  • नगर परिषद अजयगढ ने सब्जी मंडी परिसर में हटाया अतिक्रमण
  • लोगों ने बिना पूर्व नोटिस के अतिक्रमण हटाने की कही बात

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ के स्थानीय बृहस्पति बाजार में नगर परिषद के द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जाना है जिसको लेकर दुकानों का टेंडर भी परिषद के द्वारा करते हुए भूमिपूजन भी किया गया। इन्हीं दुकानों को बनने में मंडी के सामने कुछ पूर्व निर्मित दुकानें भी बनी हुई है जिनको हटाने की बात कही जा रही थी। इसी को लेकर आज अजयगढ तहसीलदार की उपस्थित में नगर परिषद व अजयगढ थाने का अमला अतिक्रमण को हटाने को लेकर जेसीबी के साथ मंडी परिसर में पंहुचा और दुकानों को जेसीबी की सहायता से हटाना प्रारंभ कर दिया। जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा विरोध किया गया।

यह भी पढ़े -रोजगार की तलाश में पलायन कर गया आधा गांव, पन्ना जपं के ग्राम मकरी कुठार में सूने पडे मकान

दुकानदारों के द्वारा बताया गया कि दुकानों को गिराने के लिये पूर्व में किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया और बिना बताये ही आज एकाएक जेसीबी लाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा दुकानों को गिराना प्रारंभ कर दिया गया। दुकानदार द्वारा बताया गया कि अगर हमारी दुकानें अवैध निर्मित की गई है तो पिछले 20 वर्षों से नगर परिषद के द्वारा हमसे टैक्स क्यों लिया जा रहा था साथ ही हमारे नाम के कागजों के साथ विद्युत विभाग के द्वारा लाइट कनेक्शन भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया शैक्षणिक भ्रमण

Created On :   9 May 2024 7:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story