धोखाधड़ी: स्पेसवुड कंपनी के तीन कर्मचारियों पर 1.19 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, प्रकरण दर्ज

स्पेसवुड कंपनी के तीन कर्मचारियों पर 1.19 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, प्रकरण दर्ज
  • 1 करोड़ 19 लाख 37 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी का मामला
  • तीनों कर्मचारियों के खिलाफ धारा 408, 420, 120 ब के तहत मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी क्षेत्र की स्पेसवुड फर्नीचर्स प्रा लि कंपनी में कार्यरत तीन कर्मचारियों पर कंपनी के साथ करीब 1 करोड़ 19 लाख 37 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तीनों कर्मचारियों के खिलाफ धारा 408, 420, 120 ब के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिन आरोपियों पर यह मामला दर्ज हुआ है, उनमें कंपनी के विनय नीलकंठ घरोटे (फ्लैट नंबर 701, गुरुकृपा अपार्टमेंट, शिवाजीनगर, नागपुर), श्रीकांत विनायकराव बोंद्रे (फ्लैट नंबर 301 अविघ्न अपार्टमेंट, प्रगति को-ऑप हाउसिंग सोसाइटी, पावनभूमि नागपुर) और विक्रांत विनायकराव कापसे (फ्लैट नंबर 508, हिवरी ले-आउट, पावर हाउस वाठोड़ा, नागपुर) का समावेश है।

आरोपी विनय कंपनी में प्रोजेक्ट बिजनेस हेड था और आरोपी श्रीकांत वर्क आर्डर बनाता था तथा आरोपी विक्रांत साइड इंचार्ज का काम देखता था। उक्त कंपनी में दिसंबर 2020 मे भीषण आग भी लगी थी।

नौकरी से निकाला

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतगीता अपार्टमेंट शिवाजीनगर निवासी विवेक देशपांडे ने एमआईडीसी थाने में गत 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी में उक्त तीनों आरोपी कार्यरत थे। उन्होंने कंपनी में 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2024 के दरमियान धोखाधड़ी की।

इस दौरान उक्त तीनों आरोपियों ने अतिरिक्त बिल मंजूर कर कंपनी के साथ यह धोखाधड़ी की। आरोपियों की करतूत उजागर होने पर कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। एमआईडीसी थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद 26 अप्रैल 2024 को उक्त तीनों आरोपियों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।


Created On :   28 April 2024 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story