सीएम राईज विद्यालय: बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थियों और अभिभावकों का किया सम्मान

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थियों और अभिभावकों का किया सम्मान
  • विद्यार्थियों और अभिभावकों का सम्मान
  • बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा कक्षा १२वीं एवं १०वीं बोर्ड के नतीजे बीते दिनों घोषित कर दिए गए हैं घोषित किए गए नतीजों में ककरहटी स्थित सीएम राईज विद्यालय में जिन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ऐसे छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता का सम्मान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इन्दिरा राजे बुंदेला के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों प्रशांत यादव, राकेश खरे, रमाशंकर और समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी द्वारा उनके घरों में पहुंचकर किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों एवं अभिभावकों को संस्था प्राचार्य द्वारा तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

सीएम राईज विद्यालय ककरहटी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सफलता अर्जित की है उसमें ग्राम पंचायत देवरी निवासी विद्यालय की छात्रा प्रिया तिवारी ने कक्षा १२वीं में ९२.८४ प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में दूसरा तथा ९२.६ प्रतिशत अंक के साथ राधे ने विद्यालय में दूसरा एवं श्रुति पाण्डेय ने ८९.४९ प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा १०वीं में कुं. जैवा यास्मीन ने ९४ प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, ध्रुव खरे ने ९३ प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, कीर्ति मुडहा ने ८८.६ प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। संस्था प्राचार्य द्वारा उक्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाये देकर बधाई दीं हैं।

Created On :   1 May 2024 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story