चुनाव 2024: राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर विपक्ष ने साधा निशाना, अब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का आया जवाब

राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर विपक्ष ने साधा निशाना, अब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का आया जवाब
  • राहुल गांधी ने रायबरेली से भरा नामांकन पत्र
  • बीजेपी के नेताओं ने साधा निशाना
  • कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का आया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने पहले केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा। इसके बाद उन्होंने बीते शुक्रवार को रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने शुक्रवार को नामांकन भरकर यूपी की सियासत में खलबली मचा दी। इधर, राहुल गांधी के नामांकन पर विपक्ष हमलावर है। बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन करने पर निशाना साध रहे हैं।

पार्टी का फैसला है- केसी वेणुगोपाल

इस बीच राहुल गांधी के 2 सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 सीटों से चुनाव लड़ा, पीएम मोदी ने 2 संसद सीटों से चुनाव लड़ा। यह पार्टी का फैसला है। AICC ने फैसला किया कि राहुल गांधी को रायबरेली से भी चुनाव लड़ना चाहिए। पार्टी के एक अनुशासित सिपाही के रूप में, राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के निर्णय का पालन किया। अमेठी, रायबरेली और वायनाड सभी भावनात्मक रूप से राहुल गांधी और हमारी पार्टी से जुड़े हुए हैं।''

बीजेपी लगातार हो रही है हमलावर

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हार रहे हैं इसलिए उन्होंने अपना नामांकन अब रायबरेली से कराया है। वहीं, अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सोनिया गांधी ने राहुल बाबा को 21वीं राजनीति में लॉन्च किया है। जिसके बाद देश की सियासत में राहुल गांधी को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी शुरू हो गई।

Created On :   4 May 2024 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story