CSK vs LSG Updates: ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी पड़ा मार्कस स्टोइनिस का शतक, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर जीतकर लखनऊ ने भेदा चेन्नई का किला

ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी पड़ा मार्कस स्टोइनिस का शतक, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर जीतकर लखनऊ ने भेदा चेन्नई का किला
  • अपना आठवां मैच खेल रही हैं दोनों टीमें
  • अब तक चार मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें
  • दूसरी बार एक-दूसरे के सामने दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने छह विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 124 रन) के धमाकेदार शतक लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मुकाबले में एक यादगार जीत दिलाई। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 108 रन) का दूसरा आईपीएल शतक बेकार गया। इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने इस सीजन अपनी पांचवीं और चेन्नई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस सीजन अपनी चौथी और अपने घर में पहली हार झेलनी पड़ी।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (1 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि डेरिल मिचेल (11 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर से टीम की पारी संभाले रखी। ऋतुराज ने पहले रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि रवींद्र जडेजा (16 रन) के पवेलियन लौटने के बाद ऋतुराज ने शिवम दुबे के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 108 रन) ने धमाकेदार शतक और शिवम दुबे (66 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। लखनऊ की ओर से हेनरी, मोहसिन और यश ने एक-एक विकेट चटकाए।

मार्कस स्टोइनिस ने अकेले दम पर दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी काफी निराशाजनक रही। पिछले मैच के हीरो क्विंटन डी कॉक (0 रन) और कप्तान केएल राहुल (16 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पाड्डिकल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। हालांकि, धीमी पारी के बाद देवदत्त पाड्डिकल (13 रन) पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने निकोलस पूरन के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर लखनऊ को मुकाबले में बनाए रखा। निकोलस पूरन (34 रन) एक छोटी-सी धमाकेदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने अपनी पारी बरकरार रखते हुए अपना पहला आईपीएल शतक ठोक दिया। जबकि अंत में स्टोइनिस (नाबाद 124 रन) ने दीपक हुड्डा (नाबाद 17 रन) के साथ मिलकर लखनऊ को दो गेंदें शेष रहते एक यादगार जीत दिलाई। चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

Live Updates

  • 23 April 2024 3:51 PM GMT

    210 रनों पर रूकी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

    पारी के आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने शानदार छक्का लगाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि उनके पवेलियन लौटने के बाद थाला धोनी ने पारी की आखिरी और अपनी पहली ही गेंद पर शानदार चौका लगाकर टीम के टोटल को 210 रनों तक पहुंचा दिया। 

  • 23 April 2024 3:43 PM GMT

    शिवम दुबे ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक

    रवींद्र जडेजा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए महज 22 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन है।

  • 23 April 2024 3:39 PM GMT

    कप्तान ऋतुराज ने लगाया धमाकेदार शतक

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों में आईपीएल में अपना दूसरा शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वह चेन्नई के लिए शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन है।

  • 23 April 2024 3:26 PM GMT

    ऋतुराज और दुबे ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    रवींद्र जडेजा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ महज 23 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही उन्होंने यश ठाकुर को तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर पारी के 16वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन है।

  • 23 April 2024 3:18 PM GMT

    सुपर किंग्स की पारी के 15 ओवर हुए पूरे

    रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उनके पवेलियन लौटने के बाद शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारी निभाकर पारी के 15वें ओवर तक टीम के स्कोर को 135 रनों तक पहुंचा दिया। इस समय चेन्नई सुप किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन है।

  • 23 April 2024 3:04 PM GMT

    मोहसिन खान ने खत्म की जडेजा की धीमी पारी

    डेरिल मिचेल के पवेलियन लौटने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा ने धीमी शुरुआत की। लेकिन 19 गेंदों में 16 रन की धीमी पारी के बाद रवींद्र जडेजा मोहसिन खान की एक स्लोअर बॉल पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 102 रन है।

  • 23 April 2024 2:53 PM GMT

    चेन्नई सुपर किंग्स की आधी पारी हुई खत्म

    पावरप्ले के अंदर ही अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर से धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी संभाली। जबकि दूसरी छोर से उन्हें अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का साथ मिला। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 85 रन है।

  • 23 April 2024 2:50 PM GMT

    कप्तान ऋतुराज ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक

    इस मुकाबले में दोबारा से ओपनिंग करने उतरे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 28 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया। यह उनका इस सीजन दूसरा अर्धशतक है। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है।

  • 23 April 2024 2:32 PM GMT

    यश ठाकुर ने डेरिल मिचेल को भेजा पवेलियन

    पारवप्ले के आखिरी ओवर में यश ठाकुर ने डेरिल मिचेल को पवेलियन का रास्ता दिखाकर विपक्षी टीम को दूसरा झटका दिया। खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल इस मुकाबले में भी महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 49 रन है।

  • 23 April 2024 2:20 PM GMT

    मैट हेनरी ने अजिंक्य रहाणे को भेजा पवेलियन

    पारी के पहले ही ओवर में मैट हेनरी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका देते हुए अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाय। रहाणे 3 गेंदों में 1 रन बनाकर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 4 रन है।

Created On :   23 April 2024 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story