पन्ना: नवोदय विद्यालय में प्राचार्य के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

नवोदय विद्यालय में प्राचार्य के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • नवोदय विद्यालय में प्राचार्य के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया के प्राचार्य एच.के. जैन ठीक दो माह बाद ३० जून को प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हो जायेंगे। दिनांक १ मई से ३० जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। जिस पर विद्यालय का शिक्षण स्टॉफ कार्यालीन स्टॉफ द्वारा प्राचार्य की सेवानिवृत्ति के पूर्व लंबा अवकाश होने के कारण विद्यालय में प्राचार्य के सम्मान में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्राचार्य श्री जैन के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया तथा प्रबंधन कुशलता एवं व्यवहार की प्रशंसा की गई। इस दौरान श्री प्राचार्य जैन ने कहा कि विद्यालय में तीन वर्ष का उनका कार्यकाल जीवन का सबसे अच्छा कार्यकाल रहा है।

यह भी पढ़े -छोटे भाई एवं चाचा के साथ विवाद कर की मारपीट

सहकर्मियों के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं को और अभिभावकों का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए वह सभी के आभारी है। विद्यालय के हिन्दी विषय के शिक्षक डॉ. विनोद कुमार तिवारी द्वारा प्राचार्य श्री जैन के उत्तम स्वास्थ्य तथा सेवानिवृत्ति के साथ परिवार सहित सुखमय जीवन की शुभकामनायें दी गईं। इस दौरान नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बी.के.पटेल ने कहा कि संस्थ के हित में प्राचार्य श्री जैन के कार्यकाल के दौरान जो कार्य हुए है उन्हें निरन्तर हम सब मिलकर आगे बढाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान संस्था परिवार के उपप्राचार्य सहित सभी शिक्षकों, कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा प्राचार्य श्री जैन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस ने चेकिंग लगाकर की चालानी कार्यवाही

Created On :   1 May 2024 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story