आक्रोश: विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने महाराष्ट्र दिवस पर काले कपड़े, काली टोपी पहनकर जताया विरोध

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने महाराष्ट्र दिवस पर काले कपड़े, काली टोपी पहनकर जताया विरोध
  • 1 मई को पूरे विदर्भ में काला दिवस मनाया
  • विदर्भ के पिछड़ेपन पर जताई चिंता
  • विदर्भ काे एक स्वतंत्र राज्य बनाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर । 1 मई को "महाराष्ट्र दिवस’ ​​का विरोध करते हुए विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने "महाराष्ट्रवादी चले जाओ" के नारे लगाते नागपुर के वेरायटी चौक पर आधे घंटे के लिए सड़क जाम की। 1 मई को पूरे विदर्भ में काला दिवस मनाया गया। फिलहाल विदर्भ में आम चुनाव खत्म हो गया है, इसलिए आने वाली नई सरकार को चेतावनी देते हुए आवाहन किया कि, "तुरंत विदर्भ काे एक स्वतंत्र राज्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया जाए’। इस दौरान विदर्भ आंदोलन की गति देने और आंदोलन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और सभी जगह काला दिवस मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े, बाजू पर काली पट्टी, सिर पर काली पट्टी/टोपी पहनकर महाराष्ट्र दिवस पर विरोध जताया।

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के पूर्व विदर्भ अध्यक्ष अरुण केदार ने बताया कि, 1 मई हमारा काला दिन है और इसी दिन 1960 से विदर्भ का पतन शुरू हुआ था। विदर्भ में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, रोजगार के अवसर नहीं हैं, सिंचाई परियोजनाएं ठप हैं और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार जानबूझकर विदर्भ के विकास की अनदेखी कर रही है।

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति युवा अघाड़ी के अध्यक्ष मुकेश मसूरकर, नागपुर शहर अध्यक्ष नरेश निमजे, विष्णु आष्टीकर, सुधाताई पावड़े, ज्योति खांडेकर, राजेंद्र सताई, अमूल साकुरे, प्यारुभाई उर्फ ​​नौशाद हुसैन, राहुल बंसोड़, रजनी शुक्ला, उषा फुलजेले, वासुदेव मसूरकर, हरिभाऊ पानबुडे पुलिस द्वारा सड़क अवरुद्ध करने के बाद ईश्वर चौधरी, फईम अंसारी, जहांगीर पठान को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में सीताबर्डी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इस अवसर पर गुलाबराव धांडे, श्रीकांत दौलतकर, एड. मृणाल मोरे, माधुरी चौहान, प्रशांत जयकुमार, अशोक पाटिल, रत्नाकर जगताप, विट्ठलराव मानेकर, रामेश्वर बर्डे, रवींद्र भामोडे, जया चतुरकर, मीनल ताजनेकर, गणेश शर्मा, प्रभाकर कोंडबट्टूनवार, सतीश शेंद्रे, रमेश वरुडकर, उत्तम सुल्के, सूरज मिश्रा, भोजराज सरोदे , वसंत कुमार चौरसिया, प्रकाश सोनटक्के, राजीव म्हैसबाडवे, घनश्याम पुरोहित, प्रशांत तागड़े सहित अन्य पदाधिकारी व नेता उपस्थित थे।

Created On :   3 May 2024 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story