भोपाल: व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों को बनाएंगे स्किलिंग के उत्कृष्ट संस्थान: निधि गोयल

व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों को बनाएंगे स्किलिंग के उत्कृष्ट संस्थान: निधि गोयल
विकसित भारत के लक्ष्‍य को पूरा करना हमारा उद्देश्‍य: डॉ. पालीवाल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शेयरिंग एक्सपीरियंस ऑन स्किल डेवलपमेंट विषय पर पंडित सुंदरलाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पीएसएससीआईवीई), भोपाल में शुक्रवार को एक विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वक्ता के तौर पर टाटा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स की प्रोग्राम वाइस प्रेसिडेंट निधि गोयल ने संस्थान के संकाय सदस्‍यों के साथ प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं शिक्षाविदों कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के लक्ष्य अनुरूप व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों को स्किलिंग के उत्कृष्ट संस्थान बनाना है। शिक्षण संस्थानों का उद्देश्‍य केवल युवाओं को डिग्री आधारित शिक्षा प्रदान करना अथवा जॉब ओरिएंटेड बनाना नहीं होना चाहिए। श्रीमती गोयल ने कहा कि कौशल शिक्षा आधारित शिक्षा का ध्येय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना, उत्पाद क्षेत्र को बढ़ावा देना तथा आर्टिफिशियल रियलिटी तथा वर्चुअल रियलिटी (एआरवीआर) पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार करना है।

कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक पालीवाल ने संस्थान की ओर से सभी अतिथियों का अभिंनदन करते हुए संस्थान के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि शैक्षणिक परिपेक्ष्य में व्यावसायिक शिक्षा बहुत महत्‍वपूर्ण रोल निभा रहा है।

अतिथियों ने देखी स्किल लैब

कार्यक्रम के बाद संस्थान में संचालित डिप्लोमा इन वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डीईवीटी) के छात्रों, संस्‍थान के संकाय सदस्‍यों के साथ मध्‍यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, सरदार वल्लभ भाई पोलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय महिला पोलिटेक्निक कॉलेज, उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के प्राचार्य एवं लगभग 100 संकाय सदस्‍यों ने संस्थान में विकसित की गई टेक्सटाइल, रिटेल, एग्रिकल्चर, हेल्थ तथा ऑटोमोटिव स्किल प्रयोगशालाएं देखी।

Created On :   3 May 2024 3:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story