ऑल-न्यू स्विफ्ट: 2024 Maruti Suzuki Swift डीलरशिप पर आई नजर, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ 9 मई को होगी लॉन्च

2024 Maruti Suzuki Swift डीलरशिप पर आई नजर, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ 9 मई को होगी लॉन्च
बुकिंग राशि 11,000 रुपए रखी गई है नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर है केबिन बलेनो और फ्रोंक्स से प्रभावित है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अपनी पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) का फोर्थ जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने 9 मई को भारतीय बाजार में उतारेगी। लेकिन, इससे पहले ही इसकी पहली झलक सामने आ गई है। दरअसल, ऑल-न्यू स्विफ्ट को डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। यहां से कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी मिली है।

बता दें कि, 2024 Maruti Suzuki Swift की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है। इसे इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपए की टोकन राशि के साथ ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। कितनी खास होने वाली है ये कार, आइए जानते हैं...

एक्टीरियर और डिजाइन

ऑल-न्यू स्विफ्ट में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर और चंकी ब्लैक सराउंड के साथ एक नया ग्रिल दिया गया है। इसमें डीआरएल के साथ फिर से डिजाइन किए गए स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप भी शामिल हैं। इसके नीचे एक स्प्लिटर के साथ संशोधित फॉग लैंप हाउसिंग मिलती है। जबकि, पीछे की तरफ इसमें दोबारा डिजाइन किया गया टेलगेट और नीचे स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा अब इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर और फीचर्स

वहीं बात करें इसके केबिन की तो यह बलेनो और फ्रोंक्स से प्रभावित नजर आता है। इसमें फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट, स्लीक एसी वेंट और नीचे एचवीएसी कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ अन्य फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इनमें छह एयरबैग और ईएसपी आदि शामिल हैं।

इंजन और पावर

आने वाली नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें 85 एचपी से अधिक पावर और 110 एनएम टॉर्क होने की उम्मीद है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिल सकता है।

Created On :   4 May 2024 8:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story